अनदेखी: स्टॉप डेम की मरम्मत अब तक शुरू नहीं हुई, ग्रामीण बोले- बह जाएगा पानी

अनदेखी: स्टॉप डेम की मरम्मत अब तक शुरू नहीं हुई, ग्रामीण बोले- बह जाएगा पानी


अगरा21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बारिश का पानी सहेजने के लिए हर गांवों में बनाए गए स्टॉप डैम की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि, अधिकांश स्टॉप डैम नाममात्र के रह गए हैं। इन स्टॉप डैमों पर सरकार ने लाखों खर्च किया, फिर भी इनमें बरसात का पानी नहीं रुक सका। अधिकांश स्टॉप डैम पहली ही बरसात में पानी के साथ बह गए।

कदवई ग्राम पंचायत के धौरेरा गांव के बाहर बह रही क्वारी नदी हर साल गर्मी में सूख जाती है। मवेशियों को पानी सहेजने के लिए 14 लाख की लागत से स्टॉप डैम बना। डैम का निर्माण चार महीने पहले ही हुआ है। बारिश से डैम लबालब भरा तो पानी का दबाव नहीं झेल पाया। मगरदेह ग्राम पंचायत ने दुबेरा गांव और महरदेह गांव के बीच क्वारी नदी पर दो साल पहले ही एक स्टॉप डैम बनाया है। इस स्टॉप डैम पर 13 लाख से ज्यादा का खर्च हुआ है। यह डैम भी फूट गया।

जिससे बारिश का पानी इनमें सहेजा जा सके। मोहनलाल, अरविंद, राजेंद्र, अजय, विजय, मुकेश आदि ग्रामीणों का कहना है कि स्‍टॉप डैम की मरम्‍मत कराने की कई बार मांग की जा चुकी है। इस साल भी पानी बह जाएगा। ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से स्‍टॉप डैम की मरम्‍मत कराए जाने की मांग की है।



Source link