उज्जैन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
करंट लगने का प्रतीत्मक फोटो।
इंदौर रोड स्थित ईंट भट्ठे पर काम करते समय एक मजदूर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस भट्ठा मालिक के खिलाफ लापरवाहीपूर्ण तरीके से काम लेने का प्रकरण दर्ज करने की बात कह रही है। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के डेन्डिया गांव में घनश्याम प्रजापति का ईंट भट्ठा है। यहां पर डेन्डिया गांव का ही मुकेश पिता भरत लाल (25) मज़दूरी करता था। मंगलवार की सुबह वह मिट्टी का गारा बना रहा था। मिट्टी काटते समय पास में ही जमीन पर बिछे बिजली का तार फावड़े से कट गया, जिससे फावड़ा और मिट्टी में करंट उतर आया। मुकेश का शरीर पानी से भीगा था, इसलिए वह भी करंट की चपेट में आ गया। जब तक लोग मौके पर आते मुकेश ने तड़पते हुए लोगों के सामने ही दम तोड़ दिया। खबर मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में लिया।