- Hindi News
- Local
- Mp
- Kamal Nath Said, Full Faith In Voters: Digvijay Singh Said, Let The Counting Start From EVM
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कमल नाथ-दिग्विजयसिंह
मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना में प्रारंभिक रुझान में अधिकांश सीटों पर पिछड़ने के बाद भी कांग्रेस आत्मविश्वास से लबरेज है। दोनों ही नेता पीसीसी प्रदेश में चल रही मतगणना पर नजर रख रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीसीसी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता और प्रशासन के बीच है। अभी पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है। सरकारी अधिकारी कर्मचारी, दिव्यांग, बुजुर्गों और सस्पेक्टेट वोटर की जो मत पोस्टल बैलेट के जरिए डाले थे, उनकी गिनती शुरू हुई है। EVM की मतों की गिनती शुरू होने दीजिए।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि मुझे मप्र की 28 सीटों के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है। मतदाता सच्चाई का साथ देंगे व मप्र का भविष्य सुरक्षित रखेंगे। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त के सवाल पर कमलनाथ बोले एक घंटे रुक जाइए…आश्चर्यजनक रिजल्ट सामने आएंगे।
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने दावा किया है कि कांग्रेस एमपी के उपचुनाव जीतेगी. वहीं तन्खा ने पोस्टल बैलेट गिने जाने के तरीक़े पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अगर वास्तविकता की बात करें तो कांग्रेस जीतेगी अगर मैनेजमेंट की बात करें तो पता नहीं क्या होगा। पोस्टल बैलेट लास्ट राउंड के पहले गिने जाते हैं। तन्खा ने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह सरकार गिराई वो जनता के सामने था जिसका जनता जवाब देगी।
भाजपा सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी भाजपा कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है।