शिवपुरी19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वनभूमि में अवैध उत्खनन होते देख रोकने पहुंचे वन रक्षक के साथ सरपंचपति ने झूमाझटकी कर दी। रन्नौद थाना पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक वन रक्षक अभय (30) पुत्र सुंदेरीलाल यादव शनिवार को रन्नौद क्षेत्र में गया तो वन भूमि में जेसीबी से उत्खनन चल रहा था। अभय यादव ने रोकना चाहा तो ग्राम पंचायत भिलारी के सरपंच पति बलवंत सिंह ने आकर वन रक्षक से झूमाझटकी कर दी। लिखित शिकायत के आधार पर रन्नौद थाना पुलिस ने भिलारी सरपंच पति बलवंत सिंह यादव के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित झूमाझटकी करने पर केस दर्ज कर लिया है।