ज्ञापन: मसूद पर दर्ज प्रकरण खत्म करने मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन

ज्ञापन: मसूद पर दर्ज प्रकरण खत्म करने मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन


आष्टाएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को नगर के मुस्लिम समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर भोपाल विधायक आरिफ मसूद पर धारा 153 के तहत की गई कार्रवाई वापस लिए जाने को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद द्वारा इकबाल मैदान में फ्रांस की पत्रिका में पैंगबर साहब के कार्ट्रन बनाने के विरोध को लेकर प्रदर्शन किया था। जिसमें मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए थे। प्रदर्शन के बाद थाना तलैया द्वारा कोरोना संक्रमण के नियमों का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध किया था। इसके बाद 4 नवंबर को एकाएक राजनैतिक द्वेष भावना के चलते विधायक मसूद व अन्य लोगों पर धारा 153 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।



Source link