दुर्घटनाआ: हाइवे पर 1 दिन में हुई दो दुर्घटनाओं में एक की मौत व एक युवक घायल

दुर्घटनाआ: हाइवे पर 1 दिन में हुई दो दुर्घटनाओं में एक की मौत व एक युवक घायल


बलवाड़ा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

किलर हाइवे के नाम से प्रसिद्ध हो चुके इंदौर इच्छापुर हाइवे पर सोमवार को हुई दो दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई व एक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवे पर सोमवार सुबह किसान मानसिंग पिता आमराजी गुर्जर (58) निवासी बाजार चौक बलवाड़ा अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से खेत पर जा रहा था।

पत्नी को तोल कांटे के पास उतार कर कुरावद पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने गया। वापस लौटने पर तोल कांटे के सामने से रोड क्रॉस कर पत्नी को बैठाकर हाइवे से रेलवे लाइन के उस पार खेत पर जाने वाला था। इसी दाैरान इंदौर की ओर से आ रही तेज गति की कार ने किसान को टक्कर मारी। कार चालक कार लेकर फरार हो गया। टक्कर से किसान करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत 108 की सहायता से इलाज के लिए बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार की तलाश कर रही है। दूसरी घटना आधा किलोमीटर दूर सुबह 11 बजे कुरावद प्रभु मिलाब गुरुद्वारा के सामने लुधियाना से कंबल भरकर जलगांव जा रहे कंटेनर क्रमांक (एचआर 38 झेड 9919) ने बड़वाह की ओर से आ रही कार क्रमांक (एमपी 4 सीसी 6275) को टक्कर मार दी। कार चला रहे इंदौर निवासी सलमान मुस्ताक 25 वर्ष को मामूली चोट आई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।



Source link