नरसिंहगढ़20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
श्री बैजनाथ बड़ा महादेव शिवालय के बड़े गणेश जी सोमवार को नई सज धज के साथ विराजे। श्रद्धालुओं ने वस्त्रों और गोटे-जरी से भगवान का पहली बार श्रंगार देखा। भगवान के दर्शन करने के लिए शाजापुर से आए मंगलनाथ महादेव शिवालय के पुजारी जीवन गोस्वामी ने यह श्रंगार किया।
उन्होंने सुनहरे और नीले रंगों के संयोजन से गणेश जी को सजाया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने देश की मंगल कामना के साथ विशेष पूजा और महा आरती भी की। मंदिर की 1 हजार सालों से ज्यादा पुरानी भगवान गणेश जी की प्रतिमा श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। शहर के साथ-साथ दूर-दूर के श्रद्धालु भी अपनी मनोकामनाओं को लेकर मंदिर में दर्शनों के लिए आते हैं। साथ ही शहर में प्रत्येक मंगल कार्य बड़े गणेश जी के दर्शन के साथ ही पूरा होता है।