भोपाल15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ।
मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय जाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कमला पार्क स्थित कमलेश्वर संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद वे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस नेता विवेक तनखा और उनके पुत्र नकुलनाथ भी थे। पीसीसी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि एक घंटे रूक जाईए। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा था कि मंगलवार को मतदान हुआ और मंगलवार को ही मतगणना हो रही है। हनुमान की आशीर्वाद कमलनाथजी को जरूरी मिलेगा।