तेजस्वी यादव और दिल्ली कैपिटल्स दोनों के लिए ही मंगलवार का दिन बहुत बड़ा है
आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के बीच बहुत पुराना कनेक्शन है और दोनों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 10, 2020, 4:46 PM IST

तेजस्वी की फोटो के साथ फैंस (फोटो क्रेडिट: वीडियो स्क्रीन शॉट )
तेजस्वी राजनीति में कदम रखने से पहले क्रिकेटर थे और वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रह चुके हैं. मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की जर्सी में उनकी पुरानी फोटो काफी वायरल हुई. जैसे ही बिहार विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हुए, तो फैंस दिल्ली की जर्सी पहने उनकी पुरानी तस्वीर लेकर उनके घर के बाहर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें : IPL 2020: चैंपियन बनने के लिए मुंबई इंडियंस की नकल कर रही है दिल्ली कैपिटल्स!
MI vs DC IPL Final: क्या दिल्ली देगी शॉ को टीम में जगह, जानें दोनों की Probable playing 11
तेजस्वी के आईपीएल करियर की बात करें तो वह 2008 से 2012 तक दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रह चुके थे, मगर उन्हें इन सालों में कभी भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के अलावा वह गेंद को स्विंग भी कराने की काबिलियत रखते थे. दिल्ली की टीम में प्लेइंग इलेवन में मौका न मिलने पर एक बार तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि उनके बेटे को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में मौका मिला, जिसका काम मैदान पर पानी पिलाना होता था.
2010 में आईपीएल खिलाड़ी के रूप में अनुबंधित होने के बावजूद तेजस्वी ने उस समय बिहार विधानसभा चुनाव में अपने पिता के लिए प्रचार प्रसार किया था.