IPL 2020: शिखर धवन चूके, केएल राहुल ने जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा

IPL 2020: शिखर धवन चूके, केएल राहुल ने जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा


केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया है.

आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 गेंदों में 15 रन की पारी खेलने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का ऑरेंज कैप जीतने का सपना भी टूट गया है और ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के पास है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 10, 2020, 8:32 PM IST

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही. सलामी बल्लेबाजी मार्कस स्टोइनिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद शिखर धवन भी 15 रन की पारी खेलकर जयंत यादव का शिकार बने. इसी के साथ शिखर धवन ऑरेंज कैप जीतने से भी चूक गए हैं. आईपीएल 2020 की ऑरेंज कैप पर अब केएल राहुल का कब्जा है.

दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) फिट हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में बनाए रखा गया. वह पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव करके स्पिनर राहुल चाहर की जगह जयंत यादव (Jayant Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. जयंत ने मुंबई के इस फैसले को सही साबित किया और दिल्ली के सबसे खतरनाक बल्लेबाज शिखर धवन को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी.

MI vs DC IPL Final: ट्रेंट बोल्ट ने फिर लिया पहली गेंद पर विकेट, बना डाला ये रिकॉर्ड

आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 13 गेंदों में 15 रन की पारी खेलने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का ऑरेंज कैप जीतने का सपना भी टूट गया है और ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के पास है.केएल राहुल ने जीती ऑरेंज कैप
केएल राहुल ने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में 55.83 की औसत और 129.34 के स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़े.

दूसरे नंबर पर रहे शिखर धवन
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन 17 मैचों में 44.14 की औसत और 144.73 के स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक जड़े.

MI vs DC IPL Final: शिखर धवन बोले-पत्थर पर नहीं लिखा कि मुंबई से चौथा मैच भी हारेंगे

डेविड वॉर्नर रहे तीसरे नंबर पर
ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर रहे हैं. वॉर्नर ने 16 मैचों में 39.14 की औसत और 134.64 के स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े.





Source link