MI vs DC Dream 11 Prediction: : इन 11 खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में दे सकते हैं मौका?

MI vs DC Dream 11 Prediction: : इन 11 खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में दे सकते हैं मौका?


दुबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 19 सिंतबर से यूएई में शुरू हुए आईपीएल का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है. चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होगा. दोनों टीमें इस सीजन में तीन बार एक-दूसरे का सामना किया है. तीनों बार बाजी मुंबई इंडियंस ने मारी और दिल्ली कैपिटल्स को तीनों बार हार का सामना करना पड़ा. क्वालिफायर 1 में उसे मुंबई के खिलाफ हार मिली थी तो वहीं क्वालिफायर 2 में हैदराबाद को हराने में सफल रही थी. ऐसे में जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे 3 कारण जिसकी वजह से खिताब जीत सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा रोमांच मैच
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (2008-2020) के बीच अब तक 27 मुकाबले हो चुके हैं. मुंबई ने 15 में बाजी मारी है, जबकि दिल्ली को 12 में जीत मिली. . रोहित शर्मा का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दे सकती है. दिल्ली के खिलाफ हालांकि जयंत को विकेट नहीं मिला था. जयंत यादव को हालांकि किस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिलेगा यह अभी साफ नहीं है. इस पूरे सीजन में ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) शानदार फॉर्म में रहे हैं. इस सीजन में धवन 2 शतक ठोक चुके हैं. मार्कस स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) दिल्ली के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मार्कस स्‍टोइनिस वहीं काम करते हैं जो मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या किया करते हैं.

ड्रीम इलेवन टीम- शिखर धवन (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और ट्रेंट बोल्टटीमें इस प्रकार हैं –

मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स पेटिंसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेनघन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.

दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्तजे, डैनियल सैम्स.





Source link