नारायण पटेल ने कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह को शिकस्त दी (फोटो- नारायण पटेल, Twitter)
कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) दोनों के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और नंदकुमार सिंह चौहान की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी थी. लेकिन जीत नसीब हुई भाजपा प्रत्याशी की. ऐसे में आइए जानते हैं क्या रही 1.91 लाख मतदाता क्षेत्र (constituency) वाले मांधाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नारायण पटेल के जीत की 3 वजहें…
- News18Hindi
- Last Updated:
November 10, 2020, 3:03 PM IST
1. स्थानीय लोगों को किसी भी काम के लिए अभी खंडवा जाना पड़ता है, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने मूंदी (Mundi) को तहसील बनाने की घोषणा की थी. इससे लोग काफी खुश थे और भाजपा उम्मीदवार को जिताया, ताकि मूंदी को जल्द से जल्द तहसील का दर्जा मिले.
2. क्षेत्र में शिवराज की लहर भी है. इसके अलावा संत सींगाजी को पर्यटन स्थल का दर्जा देने का वायदा भी किया गया है, जिससे लोगों ने भाजपा को वोट किया.
3. कमलनाथ सरकार में दो बार किसानों को फसल बीमा का लाभ देने की घोषणा हुई, लेकिन नहीं मिली. इस बार भाजपा ने उन्हें फसल बीमा देने की बात कही है, ऐसे में लोगों ने नारायण पटेल को जिताया.