MP By-Poll Results 2020 : अनूपपुर का सबसे पहले आ सकता है परिणाम, सबसे कम 18 राउंड में होगी मतगणना

MP By-Poll Results 2020 : अनूपपुर का सबसे पहले आ सकता है परिणाम, सबसे कम 18 राउंड में होगी मतगणना


अनुपपुर में यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) के बिसाहूलाल सिंह और कांग्रेस (Congress) के विश्वनाथ कुंजाम के बीच है. बसपा और गोंडवाना पार्टी को मिलाकर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.

अनुपपुर में यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) के बिसाहूलाल सिंह और कांग्रेस (Congress) के विश्वनाथ कुंजाम के बीच है. बसपा और गोंडवाना पार्टी को मिलाकर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 10, 2020, 8:51 AM IST

अनूपपुर. अनूपपुर विधान सभा क्षेत्र (Assembly seat) में भी वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस विधान सभा क्षेत्र का परिणाम (Result) सबसे पहले आने की उम्मीद है. इसकी वजह ये है कि यहां सबसे कम 18 राउंड में ही वोटों की गिनती होगी. अनूपपुर विधान सभा सीट पर दल बदल कर कांग्रेस से बीजेपी में गए मंत्री बिसाहूलाल सिंह के भाग्य का फैसला होना है.

अनूपपुर उपचुनाव के लिए पड़े वोटों की गिनती भी आज हो रही है. मतगणना 18 चरणों में होगी. इसके लिये स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के दो हाल में 7—7 टेबल लगाई गई हैं. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुन ने बताया कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरु हो गयी है. पोस्टल बैलेट गणना हाल में 3 टेबिल लगी हैं. प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ नियुक्त किया गया है. 80 साल के अधिक उम्र, दिव्यांग श्रेणी के 1350 मतपत्र मिले हैं.

12 के भाग्य का फैसला
सर्विस वोटर के लिए 194 ईटीपीबीएस जारी किये गये थे. इनमें से 7 मिले चुके हैं. इन सभी को ट्रेजरी में सुरक्षित रखा गया है. उपचुनाव के लिये 3 नवम्बर को 73.28 प्रतिशत मतदान हुआ था.यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के बिसाहूलाल सिंह और कांग्रेस के विश्वनाथ कुंजाम के बीच है. बसपा और गोंडवाना पार्टी को मिलाकर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.

73.28 प्रतिशत मतदान
अनूपपुर सीट के उप चुनाव के लिए कुल 73.28 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें पुरुष मतदाताओं 75.60 प्रतिशत और 70.78 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कुल 170392 मतदाताओं हैं. इनमें से 124871 मतदाताओं ने मतदान किया था. 87324 पुरुष मतदाताओं में से 66070 और 83064 महिला मतदाताओं में से 58801 ने वोट डाले थे. था,यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी प्रदेश में खाद्य मंत्री रहे बिसाहू लाल सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के बीच है.





Source link