News18 ने Live मतगणना की मेगा कवरेज को दिखाने के लिए खासे इंतजाम किए हैं, जिसमें ग्राउंड रिपोर्टिंग, विश्लेषकों की राय, नेताओं की प्रतिक्रियाएं शामिल है. हम आपको सबसे तेज और सटीक नतीजे दिखाएंगे.
अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं
वहीं, News18 Hindi की वेबसाइट पर मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजे के अलावा आप 11 राज्यों की 57 सीटों और बिहार की एक लोकसभा सीट पर हुए मतदान के नतीजों से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. ऐसे में ये चुनाव बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकार के लिए बेहद अहम हैं. मंगलवार को होने वाली मतगणना पर शिवराज सिंह चौहान की सरकार टिकी है. इस चुनाव में उन्हें कम से कम 9 सीटों पर जीत दर्ज कराना जरूरी है. दरअसल, 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश असेंबली में बीजेपी के 105 विधायक हैं, जबकि यहां पर सरकार बनाने के लिए 116 विधायकों की जरूरत है.