बिहार चुनाव के नतीजों के बाद जेडीयू में हलचल तेज हो गई है (फोटो: न्यूज़ 18 ग्राफिक्स)
बिहार चुनाव के नतीजे (Bihar Assembly Election Result) आने के बाद उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा, हम ‘छोटे भाई’ से ‘बड़े भाई’ की भूमिका में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सीढ़ी चढ़कर ही आ पाए हैं. इसलिए जिस सीढ़ी को आप चढ़कर आए हैं, उसी को आप गिरा नहीं सकते
- News18Hindi
- Last Updated:
November 11, 2020, 11:21 PM IST
उमा ने आगे कहा, हम ‘छोटे भाई’ से ‘बड़े भाई’ की भूमिका में नीतीश की सीढ़ी चढ़कर ही आ पाए हैं. इसलिए जिस सीढ़ी को आप चढ़कर आए हैं, उसी को आप गिरा नहीं सकते. इसलिए नीतीश कुमार स्वयं तय करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा है कि वो हमारे नेता होंगे और पार्टी ने भी कहा कि नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव होगा.
नीतीश की सीढ़ी चढ़कर BJP ‘छोटे भाई’ से ‘बड़े भाई’ की भूमिका में आई
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आगे क्या स्थितियां बनती है, यह नीतीश ही तय कर सकते हैं, क्योंकि मोदी तो तय कर चुके कि नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी होगी कि नीतीश वहां (बिहार) के मुख्यमंत्री हों, क्योंकि नीतीश की सीढ़ी चढ़कर ही पार्टी ‘छोटे भाई’ से ‘बड़े भाई’ की भूमिका में आई है. एक बार जब आप ‘छोटे भाई’ से ‘बड़े भाई’ की भूमिका में आ जाएं और फिर वो सीढ़ी को त्याग दें तो जनता भी माफ नहीं करती है.’

उमा भारती ने कहा कि बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार की बदौलत ही ‘छोटे भाई’ से ‘बड़े भाई’ की भूमिका
में आ पाई है
हालांकि उमा भारती ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बहुत अच्छा लड़का है. लेकिन बिहार बाल-बाल बचा. तेजस्वी सरकार चला ही नहीं सकते थे. सरकार चलाने का काम लालू को करना था… जैसा (मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता) दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने यहां (मध्य प्रदेश का) बंटाधार कर दिया, वैसे ही स्थिति वहां (बिहार) पैदा कर देते.’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में ही बिहार का भला है.
बिहार के चुनाव परिणाम में NDA को 125 और महागठबंधन को मिली 110 सीटें
बता दें कि मंगलवार देर रात आए विधानसभा चुनाव नतीजे में एनडीए गठबंधन ने 125 सीटों पर विजय हासिल की है जबकि महागठबंधन को केवल 110 सीटें मिलीं. एनडीए में बीजेपी 74 सीटें जीतकर बिहार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है जबकि जेडीयू महज 43 सीटें हासिल कर तीसरे नंबर की पार्टी रह गई है. वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं. वहीं आरजेडी 75 सीटों पर कब्जा जमाकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है.