बिहार चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री पद की अनुशंसा कर देनी चाहिए.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 11, 2020, 4:13 PM IST
न्यूज़ 18 से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सत्तर के दशक में छात्र राजनीति से जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति की उपज हैं. लालू प्रसाद यादव भी हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा, ”मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लालू वहां मुख्यमंत्री हो गए. आरएसएस की ड्यूल मेम्बरशिप के आधार पर जनता पार्टी की सरकार टूटी. लालू ने कभी संघ की विचारधारा से समझौता नहीं किया. कांग्रेस ने अपना नुकसान उठाकर भी उनका समर्थन किया. नीतीश कुमार आप देख रहे हैं. लालू ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनवाया था तो अब नीतिश देश की राजनीति में आ जाए और भतीजे को मुख्यमंत्री बना दें, बड़ा दिल करें.
एएनआई ने ये ट्वीट किया है
#WATCH नीतीश जी को बड़ा दिल करके तेजस्वी के लिए मुख्यमंत्री पद की अनुशंसा कर देनी चाहिए और जदयू के जितने भी लोग हैं वो फॉर्मुला बना लें डिप्टी सीएम… जो भी पद उनको ठीक लगे: #बिहार विधानसभा चुनाव पर म.प्र. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह pic.twitter.com/CYWENAMIHN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2020
दिग्विजय सिंह ने किया था ट्वीट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. ओवैसी पर कांग्रेस को नुकसान और बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप भी लगाया है. हालांकि, कांग्रेस चुनाव प्रचार के दौरान से ही ओवैसी पर निशाना साधती रही है.
ये भी पढ़ें: PHOTOS: लंदन रिटर्न से लेकर स्टार किड पड़े फीके, बिहार में इन चेहरों को मिली हार
दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा,’ बिहार चुनावों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन को मिली सफलता के लिए मैं बधाई देता हूं. एक बार फिर औवेसी की AIMIM ने चुनाव लड़ कर भाजपा को अंदरूनी तौर पर मदद कर दी. देखना है वे बिहार में भाजपा व जदयू की सरकार बनाने में एनडीए का सहयोग करेंगे या महागठबंधन का.