कर ली आत्महत्या: उज्जैन में वेयर हाउस कर्मचारी ने रात में टीवी देखा, अखबार पढ़ा और कमरे में जाकर फांसी लगा ली

कर ली आत्महत्या: उज्जैन में वेयर हाउस कर्मचारी ने रात में टीवी देखा, अखबार पढ़ा और कमरे में जाकर फांसी लगा ली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • In Ujjain, A Ware House Worker Watched Television At Night, Read A Newspaper And Hanged In The Room.

उज्जैन15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। – प्रतीकात्मक फोटो।

उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के दानीगेट निवासी भीम सिंह पिता मोहन सिंह परमार ने गुरुवार को फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्रारंभिक जांच में घटना के कारणों का पता नहीं चला है। मामले की जांच कर रहे एएसआई धर्मेंद्र तोमर ने बताया कि भीम नइखेड़ी स्थित वेयर हाउस में नौकरी करता था। बुधवार रात वह ड्यूटी करके घर आया। रात में टीवी देखा, अखबार पढ़ा। सुबह तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजन ने दरवाजा खटखटाया। जब जवाब नहीं मिला तो उन्हें शक हुआ। ऊपर लगे रोशनदान से झांका, तो देखा कि भीम फंदे से लटका है। आनन-फानन में दरवाजा तोड़ कर उसे नीचे उतारा गया। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं है। परिजन और वेयर हाउस के कर्मचारियों से पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा।



Source link