Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अधारताल पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से जब्त चोरी की बाइकें
- अधारताल की पुलिस ने करोंदा बाईपास से दोनों को दबोचा
- चार थाना क्षेत्रों से चुराई थी दोनों आरोपियों ने उक्त बाइकें
अधारताल पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। दोनों चोरी की बाइक बेचने पहुंचे थे। तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई। गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ में चार थाना क्षेत्रों से चुराई गई छह और बाइक जब्त हुई। आरोपियों ने उक्त बाइक अपने घरों में छिपा रखे थे।
सस्ती कीमत पर पहुंचे थे बाइक बेचने
सीएसपी अधारताल अशोक तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आधारताल अंतर्गत बबली होटल करोंदा बाईपास में दो युवक कम कीमत में बाइक बेचने पहुंचे हैं। सम्भवतः बाइक चोरी की है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सुहागी निवासी आदित्य झा और पटेल नगर महाराजपुर निवासी अमर कोरी उर्फ काली गिरफ्तार किया।
6 बाइक घर में छिपा रखे थे
दोनों ने जब्त बाइक एमपी 20 एम डी 7147 के संबंध में बताया कि उक्त बाइक मदनमहल क्षेत्र के अग्रवाल कॉलोनी से चुराया है। पूछताछ में दोनों ने अधारताल क्षेत्र से चार, संजीवनी नगर और रांझी क्षेत्र से एक-एक बाइक और चोरी करने का खुलासा किया। उक्त बाइक दोनों ने अपने घरों मे छिपाकर रखे थे। पुलिस ने उनके घरों पर दबिश देकर उक्त चोरी की 6 बाइकें जब्त किए।