रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एसएटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज में संचालक तकनीकी शिक्षा मप्र द्वारा आयोजित त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम चरण में काउंसिलिंग के बाद सभी ब्रांचों में शेष सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक 10वीं पास(पूरक परीक्षा से पास सहित) 10 से 16 नवंबर तक शासन के अधिकृत कियोस्क या एमपी ऑनलाइन केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराकर 19 या 20 नवंबर को संस्था में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। संस्था में 9 ब्रांचों में पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।