बंदर का आतंक: दिवाली की सफाई में घरों का सामान बिखेर रहे बंदर, छत में दो बच्चों काे काटा

बंदर का आतंक: दिवाली की सफाई में घरों का सामान बिखेर रहे बंदर, छत में दो बच्चों काे काटा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

गढ़ा क्षेत्र में बंदर आम दिनों में तो परेशानी पैदा करते ही हैं साथ ही अब दिवाली के समय ज्यादा मुसीबत का कारण बने हुये हैं। बुधवार को आनंद कुंज के नजदीक घर की छत पर दो बच्चों को बंदरों ने काटकर घायल कर दिया। सोनू चौबे और रानू नाम के बच्चे दोपहर के वक्त जब छत में अचानक पहुँचे तो वहाँ बैठी बंदरों की टोली में से एक बंदर ने अचानक हमला कर दिया।

बच्चों के हाथ में बंदरों ने काटा। बच्चे किसी तरह इनसे बचकर नीचे आ सके। बस्तियों में और काॅलोनियों में अभी यह स्थिति है कि दीवाली के समय घर का सामान बाहर निकालकर जब लोग सफाई कर रहे हैं तो बंदर यह सामान बिखेर रहे हैं। अपने कामकाज के साथ इन पर थोड़ा ध्यान न दिया तो ये सामान यहाँ-वहाँ ले जाकर फेंक भी देते हैं।

कम्युनिटी हाॅल में बंदरों का कब्जा
मेडिकल के करीब धनवंतरी नगर कम्युनिटी हाॅल में इन दिनों यह हाल है कि उत्पाती बंदरों का आसपास पूरी तरह से कब्जा हो गया है। इनकी वजह से शाम और सुबह के वक्त इस सामुदायिक केन्द्र के आसपास निकलना तक खतरों से खाली नहीं है। महाराणा प्रताप वार्ड के बड़े हिस्से में उत्पाती बंदरों से लोग परेशान हैं।



Source link