बैतूल के पूर्व कांग्रेस विधायक विनोद डागा का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बैतूल के पूर्व कांग्रेस विधायक विनोद डागा का दिल का दौरा पड़ने से निधन


विनोद डागा का बेटा बैतूल से कांग्रेस विधायक है

विनोद डागा रोज की तरह सुबह जैन स्थानक गए थे. वहीं मंदिर में ही हार्ट अटैक (Heart attack) आने के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बैतूल.बैतूल के पूर्व कांग्रेस विधायक और उद्योगपति विनोद डागा (Vinod daga) का आज निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने से डागा का निधन हुआ. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक विनोद डागा रोज की तरह सुबह जैन स्थानक गए थे. वहीं मंदिर में ही हार्ट अटैक (Heart attack) आने के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दिवंगत विनोद डागा के छोटे बेटे निलय डागा फिलहाल बैतूल विधान सभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. उनके निधन पर पार्टी नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में नेताओं ने कहा-विनोद डागा का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान है. (विस्तृत खबर का इंतज़ार है)





Source link