भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में ट्रैविस हेड शामिल, इन प्लेयर्स को भी मौका

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में ट्रैविस हेड शामिल, इन प्लेयर्स को भी मौका


नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2020-21 के लिए ट्रैविस हेड (Travis Head) को टेस्ट टीम में शामिल किया गया हैं. हेड ने अब तक कंगारू टीम के लिए 16 टेस्ट मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से कुल 1,065 रन बनाए हैं. हेड ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए शेफील्ड शील्ड सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें इनाम मिला है.

यह भी पढ़ें- सिडनी रवाना होने से पहले युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को Cute अंदाज में कहा गुडबाय

गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी  (Border-Gavaskar Trophy) के तहत 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड से होगी, टीम इंडिया अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी. ये भारत की ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत थी.

ट्रैविस हेड अकसर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते जब उनकी टीम मुश्किल में होती है, साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए उन्होंने हाल में ही 2 शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं. तास्मानिया टीम के खिलाफ उन्होंने शानदार 171* रन की पारी खेली थी और मैच को ड्रॉ कराने में अहम रोल अदा किया था.

यही नहीं, विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए ट्रैविस हेड ने 296 गेंदों में 151 रन बनाए जिसमें 20 बाउंड्रीज शामिल थी. हेड साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी है, इस टीम को वेस्ट इंड रेडबैक्स (West End Redbacks) के नाम से भी जाना जाता है. 

ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सेलेक्टर ट्रेवर हॉन्स (Trevor Hohns) ने हेड की लीडरशिप की तारीफ करते हुए कहा है कि, ‘ट्रैविस सीनियर लीडरशिप ग्रुप के अहम सदस्य हैं, दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम (ऑस्ट्रेलिया) की कामयाबी में उनका योगदान रहा है. वो टिम के लिए बड़ी ताकत हैं और एक अनुभवी लीडर हैं.’

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: शॉन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, जोश हैजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, नाथन ल्यॉन, माइकल नेसर, टिम पेन (कप्तान), जेम्स पैटिंसन, विल पुकोविस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.





Source link