रावटी: भारी वाहनों की आवाजाही रोकें

रावटी: भारी वाहनों की आवाजाही रोकें





त्योहार के चलते नगर में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए ताकि नगर में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। देवी-देवताओं के छपे पटाखे बेचने वाले दुकान संचालकों पर कार्रवाई की जाए। यह मांग आजाद ग्रुप ने टीआई आनंद भाभोर को दिए ज्ञापन के माध्यम से की। ग्रुप अध्यक्ष ललित जाट, उपाध्यक्ष निखिल सेनी, सचिव आशीष माली, हरीश गुर्जर, प्रवीण लबाना, कमलेश ग्वालियरी, दीपक लबाना, अवधेश प्रताप सिंह राठौर, जय कटारिया, पवन चौहान, मंथन नागर, राजेश गुर्जर, अंकित गांधी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Stop the movement of heavy vehicles



Source link