खंडवा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पदम नगर थाने में बुधवार दोपहर एक युवक दाे मुंहा सांप (रेड सेंड बोआ) लेकर पहुंचा। युवक ने बताया कि छोटी छैगांव के पास एक युवक झोला लेकर जा रहा था। जब उससे यह पूछा कि इसमें क्या है तो वह झोला छोड़कर भाग गया। सांप लेकर आए युवक किशन गुप्ता ने बताया कि सांप लावारिस हालत में पड़ा हुआ था जो कि दुर्लभ प्रजाति का है। इसलिए उसे पुलिस के सुपुर्द करने आया हूं। पदम नगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौड़ ने सांप को वन विभाग के सुपुर्द करवा दिया।