वारदात: इंदौर में युवक की सिर कुचली लाश मिली, ईंट और पत्थर मारकर की गई हत्या, पुलिस शिनाख्ती में जुटी

वारदात: इंदौर में युवक की सिर कुचली लाश मिली, ईंट और पत्थर मारकर की गई हत्या, पुलिस शिनाख्ती में जुटी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Youth Found Head Corpse In Indore, Killed By Brick And Stone, Police Engaged In Identification

इंदौर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलाली के पास मिली लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक की पत्थर से सिर कुचली लाश मिली। मृतक की शिनाख्ती के लिए पुलिस आस-पड़ोस में पूछताछ कर रही हैै। डायल 100 की टीम ने के अनुसार युवक की हत्या पत्थर और ईंट से सिर कुचलकर की गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है

सदर बाजार टीआई अजय वर्मा ने बताया कि कलाली के पास एक व्यक्ति के रक्तरंजित लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो पास में एक पत्थर पड़ा था। जिस पर खून लगा हुआ था। प्रारंभिक जानकारी में पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किया जाना पाया गया है। मृतक मजदूर था। संभवत: विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया गया होगा।



Source link