टिम पेन ने आउट होने के बाद गुस्से में अपने ग्ल्व्स उतार कर फेंक दिए.
शेफील्ड शील्ड के 2020-21(Sheffield Shield) में अपनी टीम की 145 रनों से करारी हार पर तस्मानिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) काफी परेशान हो गए.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 12, 2020, 2:59 PM IST
निक लार्किन, मोजेज हैनरिक्स और सीन एबॉट के शतकों ने तस्मानिया को 348 रनों का लक्ष्य दिया. रनों का पीछा करते हुए तस्मानिया 80.5 ओवरों में 202 रन पर ढेर हो गई. बेन मैक्टरमाट और वेड ने अर्द्धशतक बनाए. पीटर सिडल ने 46 रन की पारी खेलकर दोनों को सपोर्ट किया, लेकिन यह प्रयास काफी साबित नहीं हुआ. मिचेश स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए और तस्मानिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.
इस जख्म पर नमक छिड़का टिम पेन के विवादास्पद ढंग से आउट दिए जाने ने. टिम पेन जब बल्लेबाजी के लिए आए तो तस्मानिया 7 विकेट पर 176 रन बना चुका था. उन्हें जीत के लिए 172 रनों की जरूरत थी. पेन अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए. स्टार्क ने उन्हें विकेट के सामने ट्रेप किया. हालांकि, एलबीडब्ल्यू का यह निर्णय विवादास्पद रहा. इस पर पेन ने गुस्सा भी जाहिर किया.शेफील्ड शील्ड में लगातार दोहरे शतक जड़ने का विल पुकोवस्की को मिला ईनाम, चैपल-क्लार्क जैसे दिग्गजों ने भी की थी पैरवी
आउट होने के बाद उन्होंने गुस्से में अपने ग्लव्स निकालकर फेंक दिए. उन्होंने इस निर्णय पर और टीम की परफॉर्मेंस पर निराशा प्रकट की. इस मैच में टिम पेन ने 12 और 7 रन बनाए.
Tim Paine frustrated after being given out to a questionable LBW decision but it’s all over for Tasmania.After bowling NSW out for 64 in the first innings, they have still managed to lose by 145 runs.I’d be pretty filthy too. #SheffieldShield pic.twitter.com/jFmYOZotV0
— Lachlan McKirdy (@LMcKirdy7) November 11, 2020
बता दें कि टिम पेन को अब 17 दिसंबर को एडिलेड में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे. भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में विल पुकोवस्की (Will Pucovski) और कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) समेत पांच क्रिकेटरों को टेस्ट टीम में पदार्पण का मौका दिया गया है. टिम पेन की अगुवाई वाली टीम में अन्य नए चेहरों में तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott), लेग स्पिनर मिचेल स्विपसन और हरफनमौला माइकल नेसर शामिल है.