दुबई: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर बेहद प्रतिस्पर्धी हैं, लेकिन मैदान के बाहर वह एक दम अलग इंसान हैं. जाम्पा ने कोहली के साथ आईपीएल-2020 में आरसीबी के ड्रेसिंग रूम को साझा किया है. कोहली बेंगलोर के कप्तान हैं.
यह भी पढ़ें- सिडनी रवाना होने से पहले युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को Cute अंदाज में कहा गुडबाय
जाम्पा ने कहा, ‘वो मैदान के बाहर बिल्कुल अलग इंसान हैं. आपने उनका आक्रामक अंदाज देखा और देखा है कि वह मैदान पर कितने प्रतिस्पर्धी हैं. लेकिन वो मैदान के बाहर उन खिलाड़ियों में से हैं जो बेहद आराम से रहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘जाहिर सी बात है कि आप हमेशा उनके खिलाफ खेलते हैं. आपको पता चलता है कि वह मैदान पर कैसे हैं और फिर उनके साथ क्रिकेट के मैदान से इतर समय बिताने का मौका मिला तब आप देखते हैं कि वह हकीकत में कैसे हैं.’ जाम्पा ने आईपीएल 2020 में विराट कोहली की आरसीबी टीम की तरफ से सिर्फ 3 मैच खेले और 2 विकेट हासिल किए.
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘वो उस तरह के खिलाड़ी हैं कि जैसे ही वह मैदान में उतरते हैं तो बेहद प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं. मैंने उनके साथ खेलते हुए यह देखा है. उनके दो अलग-अलग रूप हैं. उनके ऊपर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीदों को दबाव है. लेकिन जब वह मैदान के बाहर बेहद शानदार इंसान हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वो ऐसे इंसान हैं जो काफी हंसते हैं. आप विश्व का एक सबसे खराब जोक मारे और वह हंस देंगे.’
(इनपुट-आईएएनएस)