- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Madhya Pradesh Indore Godown Fire Accident Update; Fire Tenders Were Rushed To The Spot In Pardesipura
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बरसों पुरानी बंद पड़ी बंसी प्रेस की चाल में मौजूद रुई के गोदाम में आग लगी थी।
परदेशीपुरा इलाके की बंसी प्रेस की चाल मैं शुक्रवार को एक रुई के गोदाम में अचानक आग लग गई। तेजी से फैली इस आग ने पूरे गोदाम को पलभर में ही चपेट में ले लिया और आग की लपटें विकराल होती चली गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका, फिलहाल आग किस कारण से लगी है, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।

निगम की मदद से फायर टीम ने आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के अनुसार आग परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित बरसों पुरानी बंद पड़ी बंसी प्रेस की चाल में मौजूद एक रुई के गोदाम में लगी थी। भारी मात्रा में रुई भरी होने के कारण पूरा गोदाम पलभर में ही चपेट में आ गया और करीब 10 से 12 फीट आग की लपटें उठीं। रहवासियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद 20 टैंकर पानी से आग को काबू में किया।

दूर से दिख रहा था धुएं का गुबार, धुएं के कारण परेशान होकर कुछ लाेग सड़क पर आ गए।
घरों में घुसा धुआं लोग सड़क पर आए
लगातार उठ रहीं आग की लपटें और धुएं के कारण रहवासी क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई। धुआं लोगों के घरों में घुसने लगा, जिससे परेशानी होने पर लोग घरों के बाहर निकल आए। मौके पर पहुंचे गोदाम मालिक धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से जानकारी लगने पर वह मौके पर पहुंचे हैं। इस आग में करीब 10 लाख का माल जलकर राख हो गया है। फायर एसपी के अनुसार 20 से अधिक पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग किस कारणों से लगी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।