कार्रवाई: झूठा पंचनामा बनाने पर कर संग्रहक दिनेश जाटव निलंबित

कार्रवाई: झूठा पंचनामा बनाने पर कर संग्रहक दिनेश जाटव निलंबित


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मामला पथ विक्रेता योजना में ऋण न देने का

नगर निगम में अधिकारियों की कसावट नहीं होने से कागजों पर ही काम हो रहे है। ऐसा ही एक मामला पथ विक्रेता योजना में सामने आया है। ऋण लेकर रोजगार करने की इच्छुक महिला रजनी शर्मा से बिना बात किए राजस्व कर संग्रहक दिनेश जाटव ने झूठा पंचनामा बना दिया।

उसमें लिखा गया कि रजनी शर्मा ऋण नहीं लेने की इच्छुक है। यह मामला सामने आते ही आयुक्त संदीप माकिन ने राजस्व के कर संग्रहक दिनेश जाटव को तत्काल निलंबित कर दिया है।

नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय 22 खुरेरी बड़ागांव में पथ विक्रेता योजना की हितग्राही रजनी शर्मा पत्नी चंद्र कुमार शर्मा ऋण लेकर रोजगार करना चाहती थीं। लेकिन ऋण ना लिए जाने का पंचनामा राजस्व कर संग्रहक दिनेश जाटव द्वारा तैयार किया गया।

जबकि कार्यालय द्वारा श्रीमती शर्मा के दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उसने बताया गया कि मेरे घर पर कोई जांच करने नहीं आया । ना ही मेरे द्वारा ऋण लेने से मना किया गया। मुझे व्यवसाय करने के लिए पथ विक्रेता योजना के तहत ऋण की आवश्यकता है। समय पर ऋण नहीं मिलने पर महिला दीपावली के पहले रोजगार को शुरू नहीं कर सकी।



Source link