Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिवपुरी16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे में मारे गए सभी लोग श्योपुर की विजयपुर तहसील के रहने वाले थे।
शिवपुरी के पोहरी में ककरा गांव के पास शुक्रवार देर शाम एक पिकअप वैन पलट गई। हादसे में 2 साल के बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। सभी लोग श्योपुर की विजयपुर तहसील के रहने वाले थे। श्योपुर में एक रिश्तेदार की गमी में शामिल होने गए थे।
Ten people died and others injured after a pick-up van they were travelling in, overturned in Shivpuri today. Injured shifted to hospital: Shivpuri SP Rajesh Chandel #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) November 13, 2020
शिवपुरी SP राजेश चंदेल ने बताया कि एक गुर्जर परिवार गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ श्योपुर में गमी से लौट रहा था। ककरा गांव के पास मोड़ पर पिकअप वैन पलट गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे में भारत सिंह (40 साल), जगमोहन सिंह (50), जगमोहन सिंह (60), गब्बर सिंह (45), दुर्गा बाई (28), प्रत्या (4 साल), कमलाबाई (50), मुन्नी (50), नरोत्तम (45) और हरविलास (50) की मौत हुई है।