Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
माेतीनगर पुलिस ने एक कार से 8 पेटी देशी शराब जब्त की है। इसकी कीमत 44 हजार रुपए है। पुलिस के अनुसार काजी मुहाल कुआं के पास स्थित मजार से कार क्रमांक एमपी 15 सीई 9644 की डिग्गी से 400 पाव देशी शराब जब्त की गई।
इसकी मात्रा 72 लीटर है। पुलिस ने आरोपी कृष्णकुमार घोषी निवासी इतवारी टौरी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कार्रवाई में एसआई उमेश कुमार लाखरे, आरक्षक मुकेश कुमार, आरक्षक परमलाल, आरक्षक दुर्मिल गौतम शामिल थे।
जुआरियाें से 3940 रुपए जब्त
माेतीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यादव होटल के पास चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारा। माैके से राजू पिता परमानंद सेन शास्त्री वार्ड, साजिद पिता रफीक मंसूरी भगतसिंह वार्ड, सोनू पिता संतोष यादव छोटा करीला, सुदामा पिता खूबेलाल अहिरवार सुभाषनगर वार्ड, गोलू पिता जवाहर पटेल सुभाष नगर वार्ड, प्रवीण पिता मदन साहू वल्लभनगर वार्ड, सतीश पिता मक्खन बेन वल्लभनगर वार्ड काे पकड़ा।