कोर्ट में ट्रायल: जिला व सत्र न्यायालय में 23 नवंबर से आंशिक रूप से ट्रायल शुरू होंगे

कोर्ट में ट्रायल: जिला व सत्र न्यायालय में 23 नवंबर से आंशिक रूप से ट्रायल शुरू होंगे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला व सत्र न्यायालय में 23 नवंबर से ट्रायल आंशिक रूप से शुरू होंगे। स्टेट बार काउंसिल के सदस्य जबलपुर हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव से मिले। उन्हें बताया कि हाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आसानी से सुनवाई हो रही है, लेकिन जिला व सत्र न्यायालय, फैमिली कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों की आर्थिक हालत खराब हो गई है।

वहां कोरोना काल के पहले की तरह सुनवाई शुरू की जाना चाहिए। जस्टिस यादव ने 23 से आंशिक रूप से सुनवाई करने के आदेश दिए। वहीं हाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही सुनवाई होगी।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े ने वैक्सीन आने तक फिजिकल सुनवाई शुरू करने से इनकार कर दिया था। शुक्रवार को हाई कोर्ट ने निचली अदालतों में 23 से सुनवाई शुरू करने के संबंध में आदेश दिए। हालांकि कोरोना के मामलों में फिर इजाफा हुआ। 20 दिन बाद फिर 200 के लगभग केस आने लगे हैं।



Source link