चोर पर भारी पड़ा युवक: घंटे भर में दोस्त के साथ मिलकर ढूंढ ली चोरी हुई बाइक, चोर को दबोच कर पुलिस के हवाले किया

चोर पर भारी पड़ा युवक: घंटे भर में दोस्त के साथ मिलकर ढूंढ ली चोरी हुई बाइक, चोर को दबोच कर पुलिस के हवाले किया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गिरफ्तारी की प्रतीकात्मक फोटो

  • गोसलपुर की घटना, एक्सरसाइज कर रहे युवक की बाइक हो गई थी चोरी
  • एक घंटे की मशक्कत में आरोपी को पांच किमी दूर पेट्रोल पम्प के पास दबोचा

एक युवक चोर पर भारी पड़ा। चोरी हुई बाइक दोस्त के साथ मिलकर युवक ने एक घंटे में ढूंढ निकाला। आरोपी पांच किमी दूर पेट्रोल पम्प पर गाड़ी ले जाते हुए मिला। आरोपी को पकड़ कर युवक गोसलपुर थाने ले गया और पूरा वाकया सुनाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी कर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
बुढ़ागर निवासी दुर्गेश असाटी ने बताया कि वह साथी संजय तिवारी के साथ रोज सुबह बाइक एमपी 20 एनजी 4432 से रामपुर एक्सरसाइज करने जाता है। शनिवार को वह बाइक रामपुर पावर हाउस के सामने ज्ञानी के घर के सामने खड़ी कर एक्सरसाइज करने निकल गया। वहां से आधे घंटे बाद लौटा तो बाइक गायब थी। आसपास उसने बाइक के बारे में लोगों से जानकारी ली। इसके बाद साथी संजय के साथ बाइक की तलाश में जुट गया।
एक घंटे में आरोपी को ढूंढ लिया
दुर्गेश ने दोस्त संजय तिवारी के साथ मिलकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को ढूंढ लिया। उसने रामपुर से निकलने वाली सभी मार्गों पर तलाश शुरू की। एस्सार पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति उसकी बाइक पैदल घसीट कर ले जा रहा था। दोनों दोस्तों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान केवलारी निवासी जगमोहन माना के रूप में हुई। दोनों उसे गोसलपुर थाने ले गए। वहां पुलिस को पूरी घटना सुनाई। मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीआई संजय भलावी के मुताबिक आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।



Source link