Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खिरकिया8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पड़वा आयुर्वेद औषधालय में कार्यक्रम हुअा, चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
शासकीय आयुर्वेद औषधालय पड़वा में शुक्रवार काे धन्वंतरी जयंती काे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस काे रूप में मनाया। औषधालय की चिकित्सा अधिकारी डॉ. कामिनी नागराज व सरपंच अनूप सिंह ने भगवान धन्वंतरी का पूजन किया।
डॉ. नागराज ने कहा इस बार राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की थीम कोविड 19 महामारी के नियंत्रण में आयुर्वेद की भूमिका है। आयुष विभाग के निर्देशों का पालन करने से हम इस महामारी से काफी हद तक बचाव कर सकते हैं। ठंड में हमें गर्म पानी पीना चाहिए।
तुलसी, अदरक, काली मिर्च, लाैंग, दालचीनी को पानी में उबालकर उसका काढ़ा बनाकर पीना है। अजवाइन, पुदीना या नीलगिरी के तेल की भाप दिन में एक बार जरूर लेना है। साथ ही हल्दी वाला दूध भी पीना है। पड़वा औषधालय में राेज कोविड 19 महामारी के नियंत्रण के लिए निशुल्क औषधी बांटी जा रही है।