पत्नी को जिंदा जलाया: उज्जैन में डाकू खड्ग सिंह की पोती को पति ने जिंदा जलाया, पति का दूसरी महिला से प्रेम संबंध

पत्नी को जिंदा जलाया: उज्जैन में डाकू खड्ग सिंह की पोती को पति ने जिंदा जलाया, पति का दूसरी महिला से प्रेम संबंध


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Husband Burnt Robber Kharag Singh’s Granddaughter In Ujjain, Husband’s Affair With Another Woman

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर

  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
  • पीड़िता चाय की दुकान चलाकर करती है जीवन यापन

उज्जैन के चिंतामन थाना क्षेत्र के धरमबड़ला मार्ग पर चाय की गुमटी से जीवन यापन कर रही कुख्यात डाकू खड़गसिंह की पोती गायत्री बाई (30) को पति राजू सिंह ने मिट्‌टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया। गंभीर हालत में उसे इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पति का दूसरी महिला से प्रेमप्रसंग का मामला सामने आया है। गायत्रीबाई का घर से कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान है। उसका पति राजूसिंह राजपूत शुक्रवार की रात दुकान पर आया। जहां पत्नी से उसका झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। गुस्से में आकर राजू ने दुकान में रखे मिट्‌टी के तेल के डब्बे को गायत्री पर उड़ेल कर आग लगा दी। उसकी चीख पुकार सुन आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों को आता देख राजू मौके से भाग निकला। खबर मिलते ही पुलिस आ गई। उसने गायत्री को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गायत्री की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से इंदौर रेफर कर दिया। सीएसपी रवींद्र वर्मा ने बताया आरोपी पति राजू को गिरफ्तार कर लिया गया। वह नशे का आदी है। पीड़िता ने मृत्यु पूर्व लिए गए बयान में तहसीलदार को बताया कि राजू का किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध है। जिसे लेकर आए दिन वह मारपीट करता था। सीएसपी डाॅ रवीन्द्र वर्मा ने बताया कि राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।



Source link