सैलाना के पुलिसकर्मी: पुलिस जवान की मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत

सैलाना के पुलिसकर्मी: पुलिस जवान की मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सैलाना के पुलिसकर्मी की बाइक से टक्कर लगने पर पीएंडटी काॅलोनी के युवक की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम बाद शव परिजन को सौंप दिया। आईए थाने में केस दर्ज किया है। पीएंडटी काॅलोनी निवासी 45 वर्षीय ओमप्रकाश पिता श्रीराम जे कौशल गुरुवार रात को मेडिकल कॉलेज में भर्ती दोस्त के रिश्तेदार को देखने दोस्त के साथ गए थे। दोस्त को वहीं छोड़कर वापस घर लौटते समय बरबड़ रोड पर उनकी बाइक खराब हो गई। सड़क किनारे बाइक खड़ी की तभी पीछे से सैलाना में आरक्षक शैलेंद्र पांचाल की बाइक टकरा गई। जिला अस्पताल ले जाते समय ओमप्रकाश की मौत हो गई। दो महीने पहले पिता का निधन हुआ : जानकारी मिलने पर पीएंडटी कॉलोनी से परिजन और मोहल्ले के लोग पहुंचे। पेशे से कारपेंटर ओमप्रकाश की तीन बेटियां और एक बेटा है। दो माह पहले उनके पिता का निधन हुआ है। परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है।



Source link