Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
खून से लथपथ रोहित को अस्पताल ले जाते लोग
- आरोपी से लॉकडॉउन के दौरान भी हुआ था विवाद
- अहाते में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही पुलिस
उज्जैन के जयसिंहपुरा इलाके में स्थित देशी शराब दुकान में रविवार दोपहर युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों में शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था। वारदात के बाद आराेपी फरार हो गए। पुलिस अहाते में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपियों से पुराना विवाद था। खून से लथपथ युवक को जब तक लोग अस्पताल लेकर आते, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा निवासी रोहित पिता देवचंद माली (25) रविवार दोपहर करीब दो बजे घर के सामने स्थित देशी शराब दुकान पर शराब पी रहा था। उसी समय इलाके में रहने वाला भूरा माली और रूपचंद माली आ गए। उन्होंने भी शराब मंगाई। इसी बीच भूरा और रोहित के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। अहाते में शराब पी रहे लोगों की मानें, तो जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक भूरा ने चाकू रोहित को चाकू मार दिया। अचानक हुए हमले में रोहित को संभलने का मौका भी नहीं मिला वारदात के बाद भूरा और रूपचंद फरार हो गए। सूचना पर सीएसपी डॉ. रवीन्द्र वर्मा और महाकाल थाना टीआई अरविन्द सिंह तोमर मौके पर पहुंच गए।
खून से लथपथ रोहित घर पहुंचा और खुद ही दुपट्टा गले में बांधा
खून से लथपथ रोहित लड़खड़ाते हुए घर पहुंचा। उस समय घर पर कोई नहीं था। माता-पिता का देहांत हाे चुका है। रोहित भी अविवाहित है। उसकी भाभी मंजू पड़ोस में गई थी। शोर सुनकर भतीजी आ गई। रोहित ने खून रोकने के लिए भतीजी का दुपट्टा बांध लिया। इसी बीच पड़ोसी भी आ गए। आनन-फानन में उसे बाइक पर बैठा कर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
लॉकडाउन में हुआ था झगड़ा
रोहित के परिजन के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान रोहित और भूरा के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें भूरा ने रोहित के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज कराया था। परिजन का मानना है कि शायद इसी रंजिश में भूरा ने रोहित की हत्या की हो। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मामले में सीएसपी डॉ. रवींद्र वर्मा के मुताबिक अहाते में सीसीटीवी लगा है। उसमें वारदात रिकॉर्ड हुई है। फुटेज को देखने के बाद ही आरोपियों और घटना की सही जानकारी मिल पाएगी। आरोपियों की खोज में टीम लगा दी गई है।