जलस्तर बढ़ेगा: साटक नदी स्टॉपडैम के लगाए गेट, एक दर्जन गांवों के किसानों काे मिलेगा सीधा फायदा

जलस्तर बढ़ेगा: साटक नदी स्टॉपडैम के लगाए गेट, एक दर्जन गांवों के किसानों काे मिलेगा सीधा फायदा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बालसमुद8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पथोरा मार्ग स्थित साटक नदी के स्टॉपैम के गेट लगाए गए। व्यर्थ बहता पानी रुकने से जलस्तर बढ़ेगा। शनिवार को पंचायत ने बहता पानी रोकने के लिए जेसीबी की मदद से 14 लोहे के गेट लगाए। इससे गांव सहित आसपास के करीब एक दर्जन गांवों के किसानों काे सीधा फायदा मिलेगा। नदी में पानी एकत्रित होने से कुओं का जलस्तर बना रहेगा, वहीं आसपास के कई गांव के ग्रामीणों को गर्मी के समय पेयजल संकट का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।



Source link