विराट कोहली ने फैंस से दिवाली पर पटाखे न चलाने की अपील की थी
दरअसल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फैंस को दिवाली की बधाई देने के साथ ही उनसे पटाखे न चलाने की अपील की थी, जिस पर कई फैंस भड़क गए
- News18Hindi
- Last Updated:
November 15, 2020, 6:00 PM IST
दरअसल कोहली ने फैंस से रोशनी के इस त्योहार पर प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखे न चलाने की अपील की थी. मगर उनके इस मैसेज पर कई फैंस भड़क गए और कोहली के साथ साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद ट्विटर पर कोहली के बर्थडे का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जो उन्होंने इस महीने के शुरुआत में दुबई में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ सेलिब्रेट किया था.
Mr. @imVkohli we are your fan …fan of your game fan for your contribution for the nation….but please please don’t be hypocrite and don’t preach us ……on Cramer bursting or on our any holy festivals….mind it…🙏🙏🙏🙏 https://t.co/EFKZiZrj4U
— Jitendra H.chopra (@jhchopra) November 14, 2020
कोहली के बर्थडे के इस वीडियो को आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. जिसमें कोहली और अनुष्का के साथ में केक काटने से पहले बैकग्राउंड में पटाखे चलते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रोलर्स ने इस वीडियो को कोहली के दिवाली संदेश वाले वीडियो के साथ जोड़कर काफी ट्रोल किया. यह भी पढ़ें:
सौमित्र चटर्जी के निधन से सौरव गांगुली को लगा झटका, कहा- अब आप शांति से सो सकते हैं
कुत्ते के कारण बाबर आजम को करना पड़ा अर्धशतक पूरा करने का इंतजार
यहां तक कि अपशब्द भी कहे. यह अपशब्द काफी देर तक ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा था. कोहली जल्द ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं. पिछले साल जून में भी वह ट्रोलर्स के निशाने पर उस समय आ गए थे, जब गुरुग्राम नगर निगम ने उन पर पीने वाले पानी से कार धोने के लिए जुर्माना लगाया था.