- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- In Ujjain, Two Road Accidents Occurred On Nagda Road In 13 Hours, Three Youths Took Their Lives
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- पहले हादसे में दो बाइक सवार युवक और दूसरे में एक युवक की मौत
उज्जैन के उन्हेल-नागदा रोड पर पिछलेे 13 घंटे के अंदर दो सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की वजह वाहनों की तेज रफ्तार मानी जा रही है। दोनों घटनास्थल के बीच बमुश्किल एक किमी दूरी का अंतर है।
उन्हेल पुलिस के मुताबिक पहला हादसा रविवार रात को गोपाल ढाबा और नवादा चौपाटी के बीच हुआ। जिसमें बाइक सवार उमेश पिता बालाराम और मनीष पिता कैलाश की मौत हो गई। दोनों उन्हेल के निवासी हैं। वे दोनों रविवार रात को बाइक से नागदा से उन्हेल आ रहे थे। नवादा चौपाटी के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद दोनों खून से लथपथ सड़क किनारे पड़े थे। किसी राहगीर ने उन्हें देखा और पुलिस को खबर दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उमेश की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। मनीष ने जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ा।
दूसरा हादसा सोमवार की दोपहर एक बजे के करीब हुआ। जिसमें पलसोडा निवासी नागेश्वर की मौत हो गई। एएसआई सुखसेन ने बताया कि इंगोरिया थाना क्षेत्र के पलसोडा निवासी राहुल, बलराम और नागेश्वर बाइक से उन्हेल की ओर आ रहे थे। पापलोद के पास सामने से वहीं का धर्मेंद्र भी बाइक से जा रहा था। दोनों बाइक सवारों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत में चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में नागेश्वर की मौत हो गई। जबकि अन्य युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा उनका इलाज चल रहा है।