Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महेश और शिवशंकर भाई दूज पर बहन के घर जा रहे थे, लेकिन चौराहे पर पुलिस से सामना हो गया।
दिवाली के दूसरे दिन भाईदूज पर ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई के लिए मैदान में उतर गई। इस दौरान उन्होंंने कई वाहन चालकों को रोककर चालान बनाए। पुलिस की इस चालानी कार्रवाई में एक भाई भी फंस गया जो भाईदूज पर तैयार होकर बहन के घर त्योहार मनाने के लिए निकला था। बहन को देने के लिए रख रुपयों से उसने चालान भर दिया। इसके बाद उसके पास इतने रुपए नहीं बचे कि वह बहन के घर जाकर उसे तोहफा दे सके।

कार की आगे की नंबर प्लेट टूटने पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की।
ट्रैफिक एसआई बलराम सिंह ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम से चालानी कार्रवाई को लेकर आदेश मिले थे। इसके बाद रेडिशन चौराहे पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने सुबह से ही सख्ती के साथ चालानी कार्रवाई की। चौराहे से गुजरने वाले सभी वाहनों को जांच से गुजरना पड़ा। यहां से गुजर रहे वाहन चालक बच्चे-बड़े महिलाएं सभी को रोककर खामी पाए जाने पर पुलिस ने चालान बनाए।
शिवशंकर और महेश ने बताया कि वे भाई दूज मनाने बहन के घर जा रहे थे। रेडिशन चौराहे पर पुलिस ने उन्हें हाथ दिया। जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी, बाइक से तत्काल एक पुलिसकर्मी ने चाभी निकाल ली। ये तो मुझे पता है कि चालानी कार्रवाई होती है, लेकिन इस प्रकार से चाभी निकाल लेते हैं यह पहली बार देखा। उन्होंने चालानी कार्रवाई की, जो रुपए बहन को देने के लिए रखे तो वह चालान में भर दिए। उन्होंने बताया कि बहन से टीका लगवाना कैंसिल नहीं करेंगे, क्योंकि ऑफिस से एक दिन की तो छ़ुट्टी मिलती हैै। अब देखते हैं, पापा या फिर किसी दोस्त से रुपए लेकर जाएंगे।

500 रुपए का चालान भरने के बाद युवक घर के लिए रवाना हुआ।
वहीं, कार की आगे की नंबर प्लेट टूटी होने पर 500 रुपए का चालान बनाने को लेकर चालक ने कहा कि त्योहार के समय यह कार्रवाई उचित नहीं है। दिवाली के समय बच्चों से खेलते समय नंबर प्लेट टूट गई थी। पुलिस को हमने बताया कि मेरा 9 साल का बेटा है वह साइकिल चलाते हुए नंबर प्लेट से टकरा गया, जिससे वह टूट गई। दिवाली के कारण बदलवा नहीं पाया। पुलिस वाले नहीं माने और उन्होंने चालानी कार्रवाई कर दी।