Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
करैराएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
- करैरा में हत्या की घटना के तीन घंटे बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
चोर पहाड़िया के सामने फोरलेन के डिवाइडर के बीच दो दोस्तों ने अपने ही तीसरे दोस्त की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी है। शराब नहीं पिलाने को लेकर हुई हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपियों काे तीन घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार रवि राय पुत्र हरी सिंह राय निवासी गल्ला मंडी के सामने करैरा की 13 नवंबर को दो दोस्त आकाश परिहार और शिवा जाटव ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मृतक के भाई धर्मेंद्र की रिपोर्ट पर आरोपी आकाश परिहार और शिवा जाटव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। फरियादी का कहना है कि प्राथमिक स्कूल के सामने चोर पहाड़िया मोहल्ला करैरा में भाई रवि की लाश पड़ी हुई थी। समीप ही बड़ा पत्थर पड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तुम्हारे भाई रवि राय का चोर पहाडिय़ा के सामने फोरलेन के बीच डिवाइडर पर आकाश परिहार और शिवा जाटव से रात करीब 11 बजे शराब खरीदने के लिए रुपयों को लेकर झगड़ा हुआ था। आकाश और शिवा ने उसे वहीं पटक दिया और आकाश ने रवि को दबोच लिया। शिव ने खंडा उठाकर रवि राय के सिर पर पटककर हत्या कर दी।