- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Told The Father To Split It, If He Did Not Listen, He Killed Him By Sniping The Scissors, Also Killed The Sister in law Who Came To Save
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटनास्थल की जांच करती एफएसएल टीम
- गोहलपुर क्षेत्र के सूजीपुरा कोष्टा मोहल्ले में दिल दहला देनी वाली घटना आई सामने
- जबलपुर में 18 घंटे में तीसरी हत्या, पांच हत्या के प्रयास भी
संपत्ति बंटवारे के विवाद में सोमवार दोपहर में युवक ने कैंची घोंप कर पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने भाभी को भी मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। मेडिकल में वह जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। उसकी अंतड़ियां बाहर निकल आई है। सूजीपुरा कोष्टा मोहल्ले में हुई इस वारदात की सूचना पाकर पहुंची गोहलपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे हत्या में प्रयुक्त कैंची जब्त कर लिया।

हत्या के बाद बदहवासी की हालत में पहुंचे परिजन
गोहलपुर पुलिस के अनुसार सूजीपुरा कोष्टा मोहल्ला निवासी अताई लाल कोष्टा (71) के दो बेटे हैं। बड़े बेटे व बहू के साथ वह पत्नी संग रहते थे। छोटा बेटा मनीष कोष्टा पत्नी के साथ अलग रहता है। संपत्ति अभी अताई लाल कोष्टा के ही नाम है। छोटा बेटा मनीष कई दिनों से पिता पर बंटवारे का दबाव डाल रहा था। रविवार को भी उनके बीच इसे लेकर कहासुनी हुई थी। सोमवार दोपहर में मनीष बंटवारे की बात करने पिता के पास पहुंचा था। उस समय घर में अताई लाल कोष्टा के अलावा बहू शिखा (42) दोनों पोती 14 वर्षीय खुशी कोष्टा व छोटी श्रेया और रिश्तेदारी में आईं वृद्धा मौजूद थीं।
चाचा पर जैसे खून सवार था
वारदात की चश्मदीद 9वीं में पढ़ने वाली खुशी कोष्टा की आखों में इस खौफनाक मंजर की तस्वीर कैद सी हो गई है। रोते हुए पुलिस को बताया कि चाचा मनीष के सिर पर जैसे खून सवार था। वह आते ही दादा (अताई लाल) से दो-तीन बार ऊंचे स्वर में बोलने लगे। मां (शिखा) अंदर किचन में थी। चाचा की तेज आवाज पर टोका तो उसने कैंची निकाल कर मां पर वार कर दिया। दादा पहुंचे तो उनके पेट पर कैंची घोंप दिया। वह मौके पर ही बेहोश हो गए। मां की अंतड़ियां बाहर निकल आई। चाचा ने उनके पेट, पीठ व हाथ में कैंची से वार किया था। मैं चाचा को लगातार रोक रही थी, लेकिन वह नहीं रुके। छोटी बहन उस समय शौचालय में थी।
घर के अंदर खेला खूनी खेल
मनीष ने खूनी खेल घर के अंदर अंजाम दिया। आंगन में खून के फौव्वारे इस नृशंस हत्या की गवाही दे रहे थे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और मनीष को पकड़ कर गोहलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों घायलों को अलग-अलग अस्पताल पहुंचाया गया। निजी अस्पताल से मेडिकल रेफर करने पर रास्ते में ही अताई लाल कोष्टा ने दम तोड़ दिया। वहीं शिखा को भी निजी अस्पताल से मेडिकल रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल की जांच करने एफएसएल टीम पहुंची थी।

अताई लाल कोष्टा की जीवित अवस्था की फोटो
बड़े बेटे के साथ पत्नी गई थी भाई से मिलने
भाईदूज पर पत्नी भागवती कोष्टा बड़े बेटे दिनेश कोष्टा के साथ मायके में भाई से मिलने गई थी। तभी घर में बेटे ने खूनी खेल खेला। पति की हत्या व बहू पर जानलेवा वार की खबर सुनकर मां-बेटे घर पहुंचे। वहां का नजारा देख दोनों सन्न रह गए। बेटियों ने पूरा वाकया सुनाया। मौके पर सीएसपी अखिलेश गौर, टीआई आरके गौतम पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपी मनीष के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
18 घंटे में तीसरी हत्या
शहर में हत्या की ये तीसरी वारदात है। इससे पहले रविवार रात नौ बजे के लगभग गढ़ा गुप्ता कॉलोनी में निवासी ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं हनुमानताल में 60 वर्षीय मुन्नीबाई सोनकर को कपड़े धोने के विवाद में धक्का देने से मौत हो गई। जबकि गढ़ा, घमापुर, पनागर, गोहलपुर व हनुमानताल में हत्या के पांच प्रयास के भी मामले पिछले 24 घंटे में सामने आ चुके हैं। सभी में आरोपियों ने चाकू से जानलेवा वार किया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि सभी मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।