Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
दीपावली के दूसरे दिन यानी परीवा पर आईएसबीटी से सवारी बसों का संचालन नहीं हुआ। सिटी परिवहन के रूप में चलने वाली मेट्रो बसें भी ठप रहीं। सड़कों पर सिर्फ ऑटो नजर आए, लेकिन वो भी भरपूर सवारियों को तरसते दिखे। काफी देर तक खड़े रहने के बाद कुछ सवारियाँ ही ऑटो को नसीब हुईं। शहर के लगभग हर चौराहों-तिराहों के यही हाल थे।
बंद रहीं दुकानें, सूनी दिखीं सड़कें
शहर में लगभग सभी किस्म की दुकानें बंद होने से सड़कें सूनी रहीं। जो लोग सड़कों पर निकले उन्होंने अपने वाहनों का इस्तेमाल करना ज्यादा मुनासिब समझा। वैसे भी इस बार कोरोना के चलते लोगों ने सतर्कता बरती और दीपावली पर एक-दूसरे के घर जाकर बधाइयाँ नहीं दीं, बल्कि अपने ही घर पर रहकर परिवार संग दीपावली का आनंद उठाया, इसलिए भी ऑटो को सवारियाँ कम मिलीं। ऑटो चालकों ने बताया कि दिन भर में 3 सौ रुपए भी नहीं कमा सके।