बेखौफ बदमाश: बाइक से आए बदमाशों ने पूर्व सांसद के घर के पास की फायरिंग, मोहल्ले के दलित वोटरों को धमकाया

बेखौफ बदमाश: बाइक से आए बदमाशों ने पूर्व सांसद के घर के पास की फायरिंग, मोहल्ले के दलित वोटरों को धमकाया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • शनिवार की शाम 7.30 बजे की घटना, पुलिस ने दर्ज किया केस
  • मोहल्ले को लोगों से घर खाली करने को कहा, रास्ता बंद करने की धमकी भी दी

सुमावली में भाजपा की हार से बौखलाए युवकों ने दिवाली की शाम 7.30 बजे जौरी में पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी निवास के पास 2 राउंड फायर किए। गोली चलाकर भागे बदमाश, मोहल्ले के दलितों को धमका गए कि कांग्रेस को वोट दिए हैं इसलिए अब तुम्हारा नरुआ से निकलने का रास्ता बंद किया जाएगा। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दफा 336 का मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम 7.30 बजे जौरी गांव में लज्जाराम जाटव के निवास के पास लोग ट्रैक्टर का पूजन कर रहे थे। उसी दौरान 3 बाइकाें पर सवार होकर आए 7 युवक फर्राटे भरते हुए मोहल्ले में इधर से उधर निकले तो मौके पर मौजूद विनोद पुत्र हरिमोहन जाटव 38 साल ने बाइकर्स से कहा कि गली में छोटे बच्चे घूम रहे हैं। बाइक धीमे चलाइए नहीं तो कोई चोटिल हो जाएगा।

इसी बात बाइकर्स वहां रुके और उन्होंने नसीहत देने वाले दलितोें से झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान आरोपी राहुल खटाना निवासी गुर्जर कॉलोनी व आरोपी मोनू गुर्जर पुत्र रामौतार पचोखरा ने कट्टों से 2 फायर किए और मोहल्लाें के लोगों से घर खाली करने की धमकी दे गए। इस दौरान एक आरोपी ने विनोद पुत्र हरिमोहन जाटव के माथे पर कट्‌टा का कट मारा जिससे उसे चोट आई है। भागते हुए बदमाश यह धमकी भी दे गए कि जल्द ही वह दलितों के निकलने का नरुआ वाला रास्ता भी बंद करेंगे।



Source link