Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
Gwalior26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर जिले के साथ अंचल में बीते 24 घंटे में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। अकेले ग्वालियर में एक दिन में 58.1 एमएम बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की है। इससे पहले 1927 में 4 नवम्बर को इससे ज्यादा बारिश हुई थी। करीब 93 साल बाद ऐसा हुआ है। इसके साथ ही कई जगह ओले भी गिरे है। सोमवार को न्यूनतम तापमान भी 17.5 डिसे दर्ज किया गया है। जो सामान्य से अधिक है। हालांकि सोमवार से ही बादल साफ नजर आ रहा है।
अफगानिस्तान के ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर ऊपर से गुजरा है। साथ ही पंजाब के ऊपर चक्रवात का घेरा बनने से बंगाल की खाड़ी में ट्रफ लाइन बनने पर अंचल में रविवार को जमकर बारिश हुई है। रविवार दोपहर 2 बजे के बाद वर्षा शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही है। बीते 24 घंटे में 58.1 मिली बारिश हुई है। जो बीते 93 साल में अभी तक सबसे ज्यादा है। इससे पहले 4 नवम्बर 1927 को 65 मिली के लगभग बारिश ग्वालियर में दर्ज की गई थी।
22 को फिर बारिश की संभावना
सोमवार सुबह से मौसम साफ नजर आ रहा है। पर ठंडी हवा से दिन का तापमान गिर सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि 22 नवम्बर के पास फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। उस समय भी बादल के साथ बारिश हो सकती है।