सार्थक पहल: इस दीवाली जरूरतमंद बच्चों के लिए एमपीएलए तैयार करेगा लाइब्रेरी

सार्थक पहल: इस दीवाली जरूरतमंद बच्चों के लिए एमपीएलए तैयार करेगा लाइब्रेरी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

स्लम एरिया की लाइब्रेरी। फाइल फोटो

  • 500 किताबें अब तक हो चुकी संग्रहित
  • शहर में पांच अलग-अलग स्थानों में तैयार होंगी लाइब्रेरी

कोविड के दौरान कई बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गए। ऐसे में जरूरतमंद बच्चों तक उनके कोर्स से जुड़ी किताबों को पहुंचाने के लिए मप्र लाइब्रेरी एसोसिएशन की ओर से विशेष पुस्तकालय विकसित किए जा रहे है। यह पुस्तकालय शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्लम एरिया के बच्चों के लिए तैयार की जा रही है। खास बात यह है कि इन लाइब्रेरी में बच्चों के स्कूल से जुड़ी कोर्स मटेरियल और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबों को संग्रहित किया जाएगा।

मप्र लाइब्रेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रभात पांडे ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए यह किताबें हम शहर के लोगों से ही आमंत्रित कर रहे है। दीवाली के समय साफ सफाई में मिली किताबों को बेचने के बजाय लोग जरूरतमंद बच्चों तक यह किताब लाइब्रेरी के माध्यम से पहुंचा सकते है। डॉ. पांडे ने बताया कि अब तक लगभग 500 से अधिक किताबों को संग्रहित किया जा चुका है।

पांच स्थानों को किया चिन्हित

जरूरतमंद बच्चों के लिए विकसित की जाने वाली लाइब्रेरी के लिए एसोसिएशन के मेंबर्स ने शहर में पांच अलग-अलग स्थानों को चिन्हित किया है। इनमें तीन स्थान अयोध्या नगर बायपास क्षेत्र में। और एक लाइब्रेरी अंबेडकर नगर और एक लाइब्रेरी भौंरी स्थित स्लम एरिया में तैयार की जाएगी। यह लाइब्रेरी अगले एक महीने में तैयार होगी।

ऐसे आया आइडिया

डॉ. प्रभात पांडे ने बताया कि बीते वर्ष दीवाली सीजन के दौरान लोग घरों की साफ सफाई में कई किताबों को निकाल कर उन्हें कबाड़ी को बेच देते है। ऐसे में इन पुस्तकों को जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने के लिए हमने यह निर्णय लिया और एमपीएलए इस तरह की लाइब्रेरी विकसित करेगा।

आप भी कर सकते है डोनेट

किताबों को डोनेट करना चाहता है तो वो सरोजनी नायडू कॉलेज स्थित लाइब्रेरी में संपर्क कर सकता है।



Source link