हादसा: केले के पत्ते ताेड़ने गए युवक काे लगा करंट, बहन ने डंडा मारकर बचाई जान

हादसा: केले के पत्ते ताेड़ने गए युवक काे लगा करंट, बहन ने डंडा मारकर बचाई जान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करंट लगने से घायल युवक गौतम मीना

  • दीपावली पर हरदा बायपास स्थित पेट्रोल पंप के पास खेत में हादसा

दीपावली पर पूजन के लिए केले के पत्ते ताेड़ने के लिए गए युवक को शनिवार शाम करंट लग गया। समय रहते साथ गई बहन ने डंडे मारकर भाई की जान बचाई। रसूलिया रेलवे फाटक निवासी गाैतम मीना (22) और उसकी बहन वैष्णवी (19) लक्ष्मी पूजन के लिए केले के पत्ते लेने गए थे। दाेनाें हरदा बायपास स्थित पेट्राेल पंप के पीछे केले के खेत में पत्ते लेने पहुंचे थे।

नहर वाले रास्ते पर स्कूटी किनारे लगाकर हाथ में दराती लेकर गाैतम जैसे ही खेत की ओर बढ़ा और उसे बिजली के सपाेर्टिंग तार से करंट लगा और वह चिपक गया। यह देख वैष्णवी घबरा गई। गाैतम ने इशारा किया कि वह उसके पास न आए। इसके बाद वैष्णवी ने धैर्य और हिम्मत से काम लेकर भाई के हाथ और तार के बीच में डंडे मारे। इससे गौतम करंट के प्रभाव से बाहर हाे गया। बेहाेश गौतम को वैष्णवी ने स्कूटी पर अस्पताल में भर्ती कराया।

हाथ और कंधे पर दाे जगह फ्रेक्चर

करंट के कारण पीड़ित युवक गाैतम मीना के हाथ और कंधे पर दाे जगह फ्रेक्चर हुआ है। गाैतम ने बताया रविवार काे सुबह एक ऑपरेशन हाे चुका है। अब दूसरा ऑपरेशन हाेगा। इसके बाद लंबा आराम करना हाेगा। गाैतम ने बताया कि तार में उपर से ही करंट पास हाे रहा है। जैसे ही वह पाेल के साथ लगे हुए सपाेर्टिंग तार के पास से खेत की फैंसिंग के पास पहुंचे और करंट लग गया।



Source link