- Hindi News
- Sports
- Maninder Singh, Agarkar And Chetan Sharma Applied For The Selection Committee
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजीत आगरकर ने 231 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं, चेतन शर्मा ने 88 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। – फाइल फोटो
सीनियर टीम के तीन सिलेक्टर पद के लिए मनिंदर सिंह, अजीत आगरकर, चेतन शर्मा और शिव सुंदर दास ने अप्लाई किया है।
अगरकर वेस्ट जोन से चुने जा सकते हैं
231 इंटरनेशनल मैच का अनुभव रखने वाले आगरकर वेस्ट जोन से चुने जा सकते हैं। उनकी दावेदारी इसलिए भी मजबूत है क्योंकि वे तीन वनडे वर्ल्ड कप और एक टी20 वर्ल्ड कप में उतर चुके हैंं। इसके अलावा नॉर्थ जोन से मनिंदर सिंह और चेतन शर्मा के नाम शामिल हैं।
चेतन शर्मा वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज
54 साल के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने 88 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह के पास 35 टेस्ट और 59 वनडे का अनुभव है।
ईस्ट जोन से दास ने दावेदारी पेश की
ईस्ट जोन से दास ने दावेदारी पेश की है। शानदार फील्डिंग के लिए मशहूर दास ने 23 टेस्ट में 1326 रन बनाए हैं। इसके अलावा बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज रानादेव बोस भी रेस में हैं।