टीवीएस का दावा है कि ये स्कूटी मेंटेनंस के मामले में भी अन्यू स्कूटी से सस्ती पड़ती है.
TVS Pep Scooty स्कूटी की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत (Delhi Ex-showroom Price) 53 हजार 833 रुपये से शुरू होकर 55 हजार 172 रुपये तक है. टीवीएस (TVS) की ये स्कूटी 7 कलर वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 16, 2020, 8:02 AM IST
TVS Pep Scooty की कीमत- TVS Pep Scooty स्कूटी की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53 हजार 833 रुपये से शुरू होकर 55 हजार 172 रुपये तक है. टीवीएस की ये स्कूटी 7 कलर वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. आपको बता दें BS4 के मुकाबले BS6 मॉडल की कीमत 6 हजार 700 रुपये अधिक है. वहीं कंपनी ने इस स्कूटी के अन्य मॉडल की कीमतों में बढाेत्तरी की है.
इस वजह से बढ़ाई गई कीमत
माना जा रहा है कि स्कूटी की कीमत में कंपनी को कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए नुकसान के बाद बदलाव करना पड़ा है। 800 रुपये की बढ़ोत्तरी सभी मॉडल्स पर तुरंत लागू हो गई है। TVS Scooty Pep+ को सात कलर ऑप्शंस- फ्रॉस्टेड ब्लै, क्वा मैट, कोरल मैट, नीरो ब्लू, ग्लिटरी गोल्ड, रेविंग रेड और प्रिंसेज पिंक में ऑफर किया जा रहा है।यह भी पढ़ें: टोयोटा की Innova Crysta Facelift कार की बुकिंग ओपन हुई, दिसंबर 2020 में शुरू होगी डिलीवरी
TVS Pep Scooty का इंजन- टीवीएस की ये स्कूटी 4 STROKE है और कंपनी ने इसमें SINGLE CYLINDER इंजन दिया है. वहीं टीवीएस ने इस स्कूटी के इंजन में ETFI TECHNOLOGY का इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें: Global NCAP रेटिंग के अनुसार भारत की 8 सुरक्षित कारें, जानिए डिटेल
TVS Pep Scooty के फीचर्स- TVS Pep Scooty में आपको DRL Led लैम्प मिलेंगे. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 3D Premium Logo लगाया है. कंपनी ने स्कूटी की ड्राइव की कंफर्टेबल बनाने के लिए स्पेशल पैटर्न सीट लगाई है.